25 रुपये प्रति लीटर महंगा हुआ डीजल

ब्रह्मास्त्र नई दिल्ली । ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों का बोझ घटाने के लिए कंपनियों ने डीजल की कीमतों में 25 रुपये प्रति लीटर का बड़ा इजाफा किया है। अब पेट्रोल पंप पर थोक उपभोक्ताओं को डीजल 25 रुपये महंगा मिलेगा। दरअसल, बस संचालकों की ओर से और मॉल में इस्तेमाल होने वाले डीजल की थोक खरीद में हो रहे गड़बड़झाले और घाटे की भरपाई के लिए यह कदम उठाया गया है। अब इन बस संचालकों और मॉल की ओर से डीजल की खरीद के लिए 25 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
हालांकि, खुदरा ग्राहकों पर इस खरीद का कोई असर नहीं पड़ेगा।