महाकाल के रिसेप्शन में 50 हजार श्रद्धालुओं ने ली प्रसादी

उज्जैन। महाशिवरात्रि का पर्व संपन्न होने के बाद उज्जैन में परंपरा अनुसार महाकाल शयन आरती भक्त मंडल द्वारा शिव विवाह के उपलक्ष्य में महाकाल का रिसेप्शन आयोजित किया। इस नगरभोज में 50 हजार श्रद्धालुओं ने शामिल होकर प्रसादी ग्रहण की। आयोजन के प्रमुख पंडित रमण त्रिवेदी, राजेश अग्रवाल एवं महेंद्र कटियार ने संयुक्त रूप से बताया कि 5 हजार लोग तो शिव की बारात लेकर आयोजन स्थल पर पहुंचे जिनका इत्र व फूलों की वर्षाकर स्वागत किया गया। केंद्रीय मंत्री फग्गनसिंह कुलस्ते, राज्यमंत्री राजेश अग्रवाल सहित कई हस्तियों ने इस अनूठे रिसेप्शन में शामिल होकर शिव-पार्वती की आरती की व प्रसादी भी ग्रहण की। अतिथियों ने मंच से कई समाजसेवियों व दानदाताओं का स्मृति चिह्न व दुपट्टे से स्वागत सम्मान भी किया गया। आयोजन के प्रमुख राजेश अग्रवाल ने बताया प्रसादी में रसगुल्ले, खोपरा पाक, आलू बड़े, पुरी, सज्बी, पुलाव सहित अनेकों प्रकार के मीठे-नमकीन पकवान क्विंटलों से बनाए गए थे।