फसल बेचने के लिए अब ऑनलाइन स्लॉट बुकिंग

किसानों को गांव से मंडियों तक आने के लिए समय में बर्बादी से मिलेगा छुटकारा

ब्रह्मास्त्र इंदौर। किसानों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए प्रदेश में नई व्यवस्था शुरू की जा रही है। सभी किसानों का एक कॉमन डाटा बेस तैयार हो, इसके लिए उनका आधार एवं लैंड रिकॉर्ड का डाटा मैच किया जा रहा है। यह काम जल्द पूरा कर लेने का दावा किया जा रहा है। रजिस्ट्रेशन के लिए भी किसानों को कई रजिस्ट्रेशन सेंटरों का विकल्प दिया जा रहा है।
पहले किसानों को फसल बेचने के लिए एसएमएस से बुकिंग करना होती थी। नई व्यवस्था में अब वे ऑनलाइन माध्यम से स्लॉट बुकिंग करा सकेंगे। इसके लिए किसानों को SMS के द्वारा लिंक भेजी जाएगी। किसान संबंधित पोर्टल से नजदीक के उपार्जन केंद्र, तारीख एवं टाइम स्लॉट सिलेक्ट कर सकेंगे। इस सुविधा से किसानों के गांवों से मंडियों तक आने के समय में कमी, आपाधापी, माल नहीं बिकने पर गाडियों का किराया, समय की बरबादी से छुटकारा मिलेगा और एक बेहतर सिस्टम काम करेगा।