संतराम सिंधी कालोनी में बीमार वृद्धा के साथ वारदात

उज्जैन। 2 बदमाशों ने गुरुवार दोपहर को संतराम सिंधी कालोनी में एक मकान में घुसकर चेन स्नेचिंग को अंजाम दे दिया। बीमार वृद्धा के साथ हुई वारदात के बाद शोर सुनकर परिजन पहुंचे। बदमाश भाग निकले थे। नीलगंगा पुलिस ने मामला जांच में लिया है। संतराम सिंधी कालोनी में मकान नम्बर 154 में दोपहर 12 बजे के लगभग 70 वर्षीय मीना पति आसनदास लखवानी सोफे पर बैठ नाश्ता कर रही थी। पोर्च का दरवाजा खुला हुआ था। उसी दौरान तेजी के साथ एक बदमाश घर में आया और वृद्धा के गले से 50 हजार कीमत की चेन खींचकर पैदल गली की ओर भाग निकला। वृद्धा के चिल्लाने की आवाज सुनकर बेटा राहुल पहली मंजिल से भागकर नीचे आया। वृद्धा ने इशारे से बदमाश द्वारा चेन खींचकर ले जाने की बात कहीं। बेटा बाहर निकला और बदमाश की तलाश शुरु की। तभी कुछ लोगों ने बताया कि एक युवक तेजी से भागते हुए मुख्य मार्ग की ओर जाता दिखाई दिया था। जो कुछ दूरी पर बाइक लेकर खड़े युवक के साथ गया है। राहुल ने अपनी मां के साथ वारदात होना बताया तो लोगों ने दोनों बदमाशों की तलाश शुरु की, लेकिन काफी देर हो चुकी थी। मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिसकर्मी जांच के लिये पहुंचे। इस दौरान क्षेत्र में कहीं कैमरे लगे होना सामने नहीं आये।