हत्या करने वालों के मकान तोड़ने की मांग परिजनों ने मृत का शव सड़क पर रख किया चक्काजाम

0

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम डाबरी में हुई शनिवार शाम हत्या में शामिल आरोपियों के मकान तोड़ने को लेकर परिजनों ने रविवार को मृतक का शव सड़क पर रखकर चक्काजाम किया। करीब एक घंटे तक मार्ग पर आवागमन बाधित बना रहा। प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों की समस्या के बाद परिजनों ने मृतक वृद्ध का अंतिम संस्कार किया।
शनिवार शाम घर के बाहर ओटले पर बैठे राजाराम पिता नागूलाल धानक 55 वर्ष की तलवार से हमला कर नृशंस हत्या कर दी गई थी। गर्दन और हाथ पर किये गये वार से राजाराम का शरीर क्षत-विक्षप्त हो गया था। घट्टिया थाना पुलिस शव लेकर जिला अस्पताल पहुंची थी, जहां परिवार के सदस्यों का आक्रोश फूट पड़ा था। पुराने जमीन विवाद को लेकर हुई हत्या में चार से पांच आरोपियों के शामिल होने की जानकारी सामने आते ही पुलिस ने धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिये थे। रात में 3 हमलावरों को हिरासत में ले लिया गया था। हमले का मुख्य आरोपी बबलू होना बताया जा रहा था, जिसके साथ उसके एक अन्य की गिरफ्तारी के प्रयास जारी थे। इस बीच रविवार सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद परिजन शव ग्राम डाबरी लेकर पहुंचे। जहां बीच सड़क पर शव रखकर चक्काजाम कर दिया गया। परिजनों और गांव वालों का कहना था कि हत्या में शामिल पांचों आरोपियों के मकान तोड़े जाये। परिवार द्वारा शव रखकर चक्काजाम करने की खबर मिलते ही एसडीएम राजाराम करजरे, तहसीलदार प्रकाश परिहार, डीएसपी भारतसिंह यादव, थाना प्रभारी रामसिंह भाबोर सहित पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। काफी समझाईश के बाद परिजनों ने चक्काजाम समाप्त किया। थाना प्रभारी भाबोर ने बताया कि जल्द मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *