देवास रोड पर गाय को बचाने में पेड़ से टकराई बस, आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल

उज्जैन। देवास रोड पर तेज रफ्तार बस सड़क पर आई गाय को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित हो गई और पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए। सूचना मिलते ही नरवर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पंहुचाया।
वाल्मीकि बस सर्विस की यात्री बस क्रमांक एमपी 41p 5195 शनिवार दोपहर में यात्रियों को बिठाकर देवास से उज्जैन के लिए आ रही थी। नरवर के समीप पुलिया के पास सड़क पर अचानक गाय आ गई। जिसे बचाने के चक्कर में तेज रफ्तार बस पर चालक नियंत्रण नहीं रख सका और बस सड़क किनारे खंती में जाकर पेड़ से जा टकराई। दुर्घटना में बस में सवार 6 यात्री घायल हो गए। जिनमे बालाराम पिता सरदार सिंह आंजना निवासी नई खेड़ी, अफसाना शेख पति इस्माइल शेख निवासी नरवर और सीमा पति ललित चौहान निवासी वेद नगर गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है। बस में सवार लोगों का कहना है कि बस की गति बहुत तेज थी। जिसके कारण हादसा हुआ है।