लेनदेन के विवाद में मक्सीरोड पर खून-खराबा -एक की हालत गंभीर, इंदौर किया रैफर

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। मक्सीरोड जीरो पाइंट ब्रिज के नीचे मंगलवार शाम लेनदेन के विवाद में खून-खराबा हो गया। चाकू के साथ चिकन काटाने का बक्का चला और एक युवक गंभीर घायल हो गया। जिसे निजी अस्पताल ले जाया गया, हालत नाजुक होने पर इंदौर बॉबे हास्पिटल रैफर कर दिया गया। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। एक को मामूली चोंट लगी है।
बताया जा रहा है कि मोहनपुरा में रहने वाला धर्मेन्द्र पिता किशनलाल मक्सीरोड पर चिकन शॉप संचालित करता है। उसका जयसिंहपुरा में रहने वाले मुकेश पिता मनोहर राव मराठा के दोस्त से लेनदेन का मामला चल रहा था। शाम को मुकेश अपने साथी रवि के साथ धर्मेन्द्र से बातचीत करने गया था। जहां दोनों के बीच कहासुनी बढ़ गई और चाकू के साथ चिकन काटने का बक्का चलने पर खून खराबा हो गया। मुकेश के साथ आया रवि विवाद देख भाग निकला। मुकेश गंभीर चोंट लगने पर लहूलुहान हो गया था। उसे निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां से इंदौर रैफर कर दिया गया। विवाद में धर्मेन्द्र को भी चोंट लगी है। मामले में माधवनगर टीआई राकेश भारती ने बताया कि फिलहाल लेनदेन का विवाद होना सामने आया है। घायल के बयान दर्ज करने के लिये एक टीम इंदौर भेजी गई है। धर्मेन्द्र से पूछताछ की जा रही है। उसका भी मेडिकल कराया गया। मुकेश के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।