जीतू पटवारी दे सकते हैं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पद से इस्तीफा

 

लोकसभा चुनाव में हार की लेंगे जिम्मेदारी

भोपाल। प्रदेश में कांग्रेस की करारी हार को लेकर पार्टी में हताशा और असंतोष फैलता जा रहा है। प्रदेश के वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय सिंह ने एक दिन पहले पीसीसी चीफ से इस हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद सेल्सियस इस्तीफा देने की मांग उठाई थी। इसके बाद सियासी गलियारों में उठी चर्चाओं में यह खबर गर्म है कि जीतू पटवारी जल्द ही अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। वे दिल्ली में सीडब्ल्यूसी की बैठक में शामिल हैं। कहा जा रहा है कि वे राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के सामने इस्तीफे की पेशकश कर सकते हैं।
सूत्रों का कहना है कि जीतू पटवारी प्रदेश में हुई कांग्रेस की हार को लेकर अपनी नैतिक जिम्मेदारी मानते हुए अपना पद छोड़ने की पेशकश करने वाले हैं।
कहा जा रहा है कि जीतू पटवारी के नेतृत्व में लड़े गए लोकसभा चुनाव के दौरान इस बात की प्रबल संभावना बनी थी कि इस बार कांग्रेस के हिस्से कुछ सीटें आएंगी। इनमें सतना, धार, राजगढ़ और छिंदवाड़ा आदि सीटों को गिना जा रहा था। जीतू पटवारी ने चुनाव के दौरान प्रदेश भर में सघन दौरे और सभाएं भी की थीं। लेकिन परिणामों में उसका कोई असर दिखाई नहीं दिया।