हाथ में ब्रश – बाल्टी ले घाट की सीढ़ियों की सफाई कर जमीं काई को हटाया

रामघाट पर स्वच्छता का संदेश: विधायक, निगम अध्यक्ष ,महापौर ने जगाई स्वच्छता की अलख

-संभागायुक्त , कलेक्टर  के साथ सामाजिक संगठनों एवं जनसामान्य ने की सफाई

 

उज्जैन। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मंशानुरूप उज्जैन में जन सहभागिता से जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन का कार्य सतत जारी है । जिले में जल गंगा संवर्धन अभियान का वृहद स्तर पर आयोजन किया जा रहा हैं।  इसी क्रम में शनिवार सुबह मां शिप्रा तट के पावन रामघाट पर जनप्रतिनिधि और प्रशासन ने एक साथ स्वच्छता की अलख जगाते हुए सफाई की है इस दौरान जनसहयोग भी शामिल हुआ है।

रामघाट पर जनप्रतिनिधियों और प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा अपने हाथ में ब्रश और बाल्टी ले घाट की सीढ़ियों की सफाई कर जमीं काई को हटाया गया। विधायक उज्जैन उत्तर अनिल जैन कालूहेडा, नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, महापौर मुकेश टटवाल सहित अन्य जनप्रतिनिधियों, सामाजिक संगठनों और जन सामान्य द्वारा रामघाट पर साफ सफाई कर स्वच्छता की अलख जगाई गई। इस दौरान उपस्थित संभागायुक्त उज्जैन संजय गुप्ता, कलेक्टर नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त आशीष पाठक ने भी घाट की सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान उपस्थितजनों को जल स्रोतों के संरक्षण और स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।

 

विधायक जैन बोले अभिनव अभियान-

विधायक अनिल जैन कालूहेडा ने संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के नेतृत्व में जल स्रोतों के संरक्षण का यह अभिनव अभियान 5 जून से 16 जून तक सतत जारी रहेगा। जनसहभागिता के माध्यम से जल स्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवन के साथ मां शिप्रा का शुद्धिकरण भी किया जाएगा। मां शिप्रा के शुद्धिकरण के लिए हम दृढ़ संकल्पित हैं। उन्होंने प्रशासन को अच्छे आयोजन के लिए बधाई दी। विधायक श्री कालूहेडा ने इस दौरान घोषण की कि अभियान के तहत लोकमान्य तिलक गणेश उत्सव समिति के माध्यम से लगभग  50 हजार पौधों का घर-घर जाकर निशुल्क वितरण और आमजनों को इन पौधों के रोपण और संरक्षण के लिए शपथ दिलाई जाएगी।

अनुठी पहल-निगम सभापति

नगर निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने कहा कि जल स्रोतों और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में जल गंगा संवर्धन अभियान अनूठी पहल है। सभी इस अभियान से जुड़कर पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएं। महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा भी अभियान को जनता का अभियान बनाने के लिए सभी का आह्वान किया।