6 जून से पीजी दूसरे-चौथे सेमेस्टर की परीक्षा, छात्रों की परेशानी होगी दूर

 

 

इंदौर। मोती तबेला स्थित माता जीजाबाई शासकीय कन्या महाविद्यालय में यूजी के बाद पीजी पाठ्यक्रम की परीक्षा का दौर शुरू होने वाला है।
इस महीने के दूसरे सप्ताह यानी 6 जून से पीजी की परीक्षाएं शुरू हो जाएगी।
आदेशानुसार इसके लिए परीक्षा फॉर्म भरवाने की प्रक्रिया अप्रैल में ही पूरी कर ली गई थी। जून में परीक्षा आयोजित करने के एक महीने के बाद इनके परिणाम भी जारी कर दिए जाएंगे, ताकि छात्राओं को प्लेसमेंट में परेशानी न आए।
यहाँ से मिली जानकारी अनुसार एमकॉम, एमएससी, एमए, एमएचएससी के दूसरे और चौथे सेमेस्टर की परीक्षा 6 जून से 15 जून तक आयोजित की जाएगी।

बॉक्स.. करीब 1700 होंगे शामिल
इस परीक्षा में करीब 1700 छात्राएं भाग लेंगी। इसके लिए कॉलेज प्रबंधन ने भी पूरी तैयारी कर ली है। परीक्षा खत्म होने के एक महीने बाद यानि जुलाई के दूसरे सप्ताह में इनके परिणाम घोषित करने की कोशिश है।

बॉक्स…परिणाम जल्दी

उक्त परीक्षा खत्म होते ही कॉपियां जांचने का काम शुरू हो जाएगा। विषयवार शिक्षकों से मूल्यांकन करवाया जाएगा, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी न हो सके। इसके बाद फाइनल परिणाम तैयार किया जाएगा समय पर परिणाम आने से क्योंकि, छात्राओं को आगे नौकरी और अन्य चीजों में परेशानी नहीं आएगी।
=====