पारिवारिक विवाद में आरोपी ने मां, बहन और भतीजे को पीटा

शाजापुर। पारिवारिक विवाद में आरोपी ने अपनी मां, बहन और भतीजे की जमकर पिटाई कर दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम करजू निवासी दरियावबाई पति नाथूजी रातलिया के साथ रविवार को उसके पुत्र ने ही पारिवारिक विवाद में जमकर मारपीट की। वहीं बीच-बचाव करने आए भतीजे संदीप पिता जगदीश और बहन आरती पिता नाथूजी के साथ भी आरोपी ने मारपीट की। दरियाव बाई के कमर और हाथ में गंभीर चोंट आने पर उसे उपचार हेतु शाजापुर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरियाव बाई ने बताया कि आरोपी पुत्र के खिलाफ मो. बड़ोदिया थाना पर शिकायत की गई है।

Author: Dainik Awantika