परिजन बोले 10 लाख नहीं लौटने पर खाया था जहरीला पदार्थ -मुंहबोली बहन पर लगाया आरोप, पुलिस ने शुरू की जांच

उज्जैन। 2 दिन पहले युवक ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। शनिवार रात निजी अस्पताल में उसकी मौत हो गई। रविवार को पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने मृतक युवक की मुंहबोली बहन पर 10 लाख रूपये नहीं लौटाने का आरोप लगाते हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग रखी। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। युवक के जहर खाने वाले स्थान पर लगे कैमरों के फुटेज भी देखे है। नीलगंगा थाना क्षेत्र के देवाशीषनगर में रहने वाले जीवन पिता कालूराम सिसौदिया 25 वर्ष ने शुक्रवार को दो तालाब के पास जहरीला पदार्थ खा लिया था। उसे मुंहबोली बहन श्यामू व्यास ने निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। उपचार के दौरान शनिवार रात जीवन की मौत हो गई। पुलिस सूचना मिलने पर निजी अस्पताल पहुंची और शव जिला अस्पताल लाया गया। रविवार को मृतक का पोस्टमार्टम कराया गया। इस दौरान परिजनों ने आरोप लगाया कि जीवन ने मुंहबोली बहन के चलते जहर खा था। कुछ साल पहले जीवन के पिता ने ग्राम बोरखेड़ी में जमीन बेची थी। जीवन ने 10 लाख रुपये मुंहबोली बहन श्यामूबाई को रखने के लिये दिये थे। उसने रुपये अपने रिश्तेदारों को दे दिये। जीवन ने रुपये मांगे तो उसने लौटाने से इंकार कर दिया। कहासुनी होने पर श्यामूबाई ने उसे शुक्रवार को रुपये देने के लिये दो तालाब के पास बुलाया था। परिजनों का आरोप था कि जीवन ने जहर नहीं खाया, उसे जहर दिया गया है। परिजन जीवन की मौत होने पर पुलिस कंट्रोलरुम निष्पक्ष जांच की मांग लेकर पहुंचे। नीलगंगा पुलिस ने दो तालाब के आसपास लगे कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें जीवन और उसकी मुंहबोली बहन दिखाई दिये है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। परिजनों के साथ श्यामूबाई के बयान दर्ज किये जाएगें।