सब जेल महिदपुर में आई. टी. आई के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ

ूमहिदपुर। सब जेल महिदपुर में आई. टी. आई के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री सुशील कुमार जोशी द्वारा किया गया । जिसमें जेल के सहायक अधीक्षक श्री मनोहर बारेकर एवं स्टाफ तथा आई. टी. आई से आए प्राचार्य श्री ओम प्रकाश सोलंकी एवं साथी शिक्षक गण उपस्थित थे। श्री आकाश शर्मा मजिस्ट्रेट द्वारा कैदियों के समक्ष कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरूआत की गई। इस प्रकार मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निदेर्शानुसार जिला विधिक सेवा एवं तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के तहत यह योजना जेल में कैदियों के कल्याण के लिए एक अभिनव पहल के रूप में प्रारंभ की गई है। कैदियों के कल्याण एवं उनको मुख्य धारा में लाने समाज व देश में सहयोग करने के लिए यह प्रशिक्षण प्रारंभ किया गया है।