वैश्य प्रीमियर लीग का हुआ समापन, मातृभूमि क्रिकेट क्लब बना चेम्पियन

देवास। प्रदेश के सबसे प्रमुख सामाजिक संगठन वैश्य महासम्मेलन द्वारा आयोजित दो दिवसीय वैश्य प्रीमियम लीग क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हो गया। स्थानीय निर्लिप स्पोर्ट्स क्लब टर्फ मैदान में आयोजित इस प्रतियोगिता में 12 टीमो में से मातृभूमि क्रिकेट क्लब ने विजेता खिताब हासिल किया। वैश्य महासम्मेलन की युवा इकाई के प्रदेश प्रभारी गौरव गुप्ता और जिलाअध्यक्ष गौरव खंडेलवाल ने बताया कि वैश्य प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला दुधिया रौशनी में मातृभूमि क्रिकेट क्लब और देवास रॉयल्स के बीच खेला गया। देवास रॉयल्स टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 80 रन बनाए। इसके बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मातृभूमि क्लब की टीम ने 6 विकेट से जीत हासिल की। देवास रॉयल्स उपविजेता रही साथ ही इस प्रतियोगिता में ऋषभ जैन (देवास रॉयल्स) ने मैन आॅफ टूनार्मेंट तथा बेस्ट बैट्समैन की ट्राफी जीती, जबकि आयुष विजयवर्गीय (देवास रॉयल्स) ने बेस्ट बॉलर का खिताब जीता। युवा अध्यक्ष सचिन अग्रवाल एवं खेल सचिव वंशज जैन ने बताया की पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम में अतिथि के रूप में मौजूद डिसीबी बैंक के मैनेजर मुकेश श्रीवास्तव, निर्लिप के संचालक नीरज सोनी, वैश्य महासम्मेलन के प्रदेश महामंत्री अशोक सोमानी ने विजेता तथा उपविजेता टीम को ट्राफी तथा नगद राशि प्रदान की। विजेता टीम को अरविंद जैन की ओर से 5100 रुपए तथा उपविजेता टीम को मुकेश गुप्ता के सौजन्य से 3100 रुपये का नगद ईनाम दिया गया। इसके साथ डिसीबी बैंक द्वारा भी विजेताओं को पुरुस्कृत किया गया। साथ ही सभी टीम के सभी खिलाडि?ों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए गए इस आयोजन में डीसीबी बैंक, इक्विटास बैंक, युवा जिला अध्यक्ष भानू अग्रवाल, नगर अध्यक्ष रजनीश पोरवाल, पवन गोयल, धु्रव चिचानी, अनिकेत सोमानी, अंकित जैन, मनीष राठी, राकेश गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।