मतदाताओं के लिए निशुल्क चाय नाश्ते व भोजन की व्यवस्था- मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए उज्जयिनी सेवा समिति की नई पहल

दैनिक अवंतिका उज्जैन।  वार्ड क्रमांक 25 में उज्जयिनी सेवा समिति द्वारा आज लोकतंत्र के महापर्व मतदान दिवस के अवसर पर प्रात 7:00 बजे से 10:00 तक निशुल्क नाश्ता की व्यवस्था रखी गई है साथ ही सुबह 10:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक निशुल्क भोजन प्रसादी की भी समिति द्वारा व्यवस्था की गई है। भोजन में पूरी, सब्जी, दाल, चावल, खीर, लौंजी भोजन में परोसी जाएगी। उक्त व्यवस्था समिति की जिला अस्पताल स्थित भोजन शाला में प्रातः 7:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक रखी गई है। इस सेवा का लाभ लेने वाले संबंधित बूथ मतदाताओं को मतदाता पर्ची व उंगली पर मतदान के पश्चात की स्याही का निशान दिखाना आवश्यक है। साथ ही मतदाताओं के साथ आने वाले नाबालिग 18 साल से कम उम्र के बच्चों के लिए भी यह भोजन सेवा निशुल्क रहेगी। समिति का इस सेवा के पीछे का मूल उद्देश्य यह है कि मतदान का प्रतिशत बड़े। साथ ही भोजशाला के 50 मीटर के दायरे में किसी भी राजनीतिक दल का झंडा बैनर लगाना और राजनीतिक कार्यकर्ता का भोजशाला में उपस्थित होना प्रतिबंधित किया गया है।