मेटल इंडस्ट्रीज में चोरी करने वाले भाईयों ने जला दिया था डीवीआर -कृषि मंडी में हुई 2 वारदात कबूली, एक पुलिस रिमांड पर

oppo_34

उज्जैन। छोटी उद्योगपुरी में गुरू गोविंद मेटल इंडस्ट्रीज में चोरी करने वाले पारदी गिरोह के 2 भाईयों ने पूछताछ में कृषि उपजमंडी की 2 दुकानों में वारदात करना भी कबूल किया है। मेटल इंडस्ट्रीज से चोरी किया डीवीआर दोनों ने जला दिया था। शनिवार को न्यायालय में पेश कर एक को 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। दूसरा नाबालिग था, जिसे बाल संप्रेक्षणगृह भेजा गया है। 27-28 अप्रैल की रात छोटी उद्योगपुरी में मेटल इंडस्ट्रीज का ताला तोड़कर पीतल के बर्तन चोरी करने के साथ डीवीआर चुराकर भागे बदमाश भाईयों को शुक्रवार शाम पुलिस ने गिरफ्तार किया था। एक नाबालिग था, दूसरा राजीव पिता नीबसिंह सिसौदिया है। दोनों मूलरूप से ग्राम लखाहेडा के रहने वाले है और चिमनगंज थाने के पास झुग्गी बस्ती में रहकर क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। मेटल इंडस्ट्रीज में हुई चोरी की शिकायत आत्मसिंह निवासी कार्तिक चौक ने दर्ज कराई थी। दोनों के गिरफ्त में आने पर पुलिस ने उनकी निशानदेही पर बर्तन बरामद कर लिये है। पूछताछ के दौरान दोनों से 13-14 अप्रैल की रात कृषि उपज मंडी में फकरूउद्दीन लश्कर वाला की दुकान से कूलर की तीन मोटर और केबल चोरी करने के साथ 6-7 मई को मंडी में ही व्यापारी दयराम कुकरेजा की फर्म से चोरी हुए नगद रूपयों को सुराग भी मिल गया। पुलिस ने व्यापारी के यहां से चोरी किये 6 हजार रूपये बरामद किये है। व्यापारी ने 26 हजार चोरी होना बताया था। वहीं फकरूद्दीन की दुकान से चोरी की गई कूलर की तीनों मोटर के साथ जली केबल का कॉपर जप्त किया है। एसआई राजाराम चौहान ने बताया कि केबल जलाकर कॉपर निकालने के साथ मेटल इंडस्ट्रीज से चोरी किया कैमरों का डीवीआर भी जला दिया गया था। दोनों के खिलाफ पूर्व का अपराधिक रिकार्ड होना सामने नहीं आया है। तीन वारदातों का खुलासा होने पर राजीव को न्यायालय में पेश कर 2 दिन की रिमांड पर लिया गया है। जिससे पूछताछ की क्षेत्र की अन्य वारदातों का सुराग तलाशने के प्रयास किये जा रहे है।