इंदौर में फटाफट लोन एप के रिकवरी एजेंटों से परेशान हो सेल्समैन ने की खुदकुशी

 

इंदौर। कपड़ा मार्केट के सेल्समेन भारत तलरेजा ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। भारत ने फटाफट लोन एप और बैंकों से लोन आन लाइन ऋण लिया था। रिकवरी एजेंट किस्तों के लिए धमका रहे थे। परेशान होकर भारत ने जान दे दी। द्वारकापुरी पुलिस ने मर्ग कायम किया है। धमकी और लोन की जांच की जा रही है।
पुलिस के मुताबिक 30 वर्षीय भारत पुत्र राजू तलरेजा निवासी द्वारकापुरी कपड़ा मार्केट में सेल्समेन की नौकरी करता था। उसने जहर खा लिया। परिचित कमल गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गया लेकिन उसकी मौत हो गई।कमल के मुताबिक भारत ने प्ले स्टोर से क्रेडिट बी सहित आइडीएफसी, बजाज फायनेंस जैसे अन्य लोन एप डाउनलोड कर कर्जा लिया था। किस्तें जमा न करने पर काल आने लगे थे। कभी ब्लैकलिस्ट करने तो कभी कानूनी कार्रवाई के लिए कहा जाता था। कभी -कभी रिकवरी एजेंट दुकान पर आकर धमकाते थे। भारत ने दुखी होकर जहर खा लिया।

लोन एप की वजह से तबाह हो गया था भोपाल परिवार

बीते साल ही भोपाल में ऑनलाइन ठगी के शिकार एक दंपति ने अपने दो बच्चों सहित सुसाइड कर लिया था। रातीबड़ क्षेत्र में रहने वाले 38 वर्षीय भूपेंद्र विश्वकर्मा ने पहले नौ और तीन वर्षीय बेटों को कोल्ड ड्रिंक में जहर देकर मौत की नींद सुला दिया और फिर 35 वर्षीय पत्नी रितु के साथ फांसी का फंदा लगाकर जान दे दी थी। इस मामले के बाद लोन एप के दूसरे पहलू से रुबरू हुए थे।