कपड़े सुखाने गई थी मां, बेटी ने लगा ली फांसी

उज्जैन। कपड़े सुखाने के लिये छत पर गई मां वापस नीचे आई तो बेटी दिखाई नहीं दी। वह कमरे में देखने पहुंची, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। खटखटाने पर नहीं खुला तो तोड़ा गया। बेटी साड़ी के फंदे से पंखे पर लटकी मिली। पुलिस ने मामला जांच में लिया है। वहीं शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द किया है। एमआर-5 मार्ग पर तिरूपति एवेन्यू में रहने वाले कुशवाह परिवार की बेटी रितू पिता लोकेन्द्र 20 वर्ष ने शनिवार दोपहर दरवाजा बंद करने के बाद मां की साड़ी से फांसी लगा ली। घटना के समय मां कपड़े सुखाने के लिये छत पर गई हुई थी। जब वह नीचे आई तो बेटी दिखाई नहीं दी, उन्होने कमरे में जाकर देखने का प्रयास किया, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था, रितू को आवाज लगाने पर जब काफी देर तक बाहर नहीं आई तो शंका हुई, मां ने शोर मचाया। आसपास रहने वाले पहुंचे तो उन्हे बताया कि बेटी दरवाजा नहीं खोल रही है। जिसके बाद दरवाजा तोड़ा गया। रितू फंदे पर लटकी हुई थी, उसे नीचे उतारा गया और जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। चिमनगंज थाना एसआई प्रियंका नायक ने बताया कि सूचना मिलने पर मर्ग कायम किया और जिला अस्पताल पहुंचकर पोस्टमार्टम कराया गया। घटना स्थल पहुंचकर जांच की गई, लेकिन कोई सुसाइड नोट नहीं मिला। मृतक युवती ने कक्षा 12 वीं की परीक्षा दी थी, वह पास तो हो गई थी, लेकिन 58 प्रतिशत बनने पर वह खुश नहीं थी। एसआई प्रियंका के अनुसार मामला जांच में लिया गया है, परिजनों के बयान दर्ज करने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही फांसी लगाने का काराण स्पष्ट हो पायेगा।