सेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग, बाल-बाल बचे 4 जवान

एरंडोली। महाराष्ट्र के एरंडोली में भारतीय सेना के एक हेलीकॉप्टर को सांगली जिले के एरंडोली गांव के एक खेत में इमरजेंसी लैंडिंग करनी पड़ी। बताया जा रहा है कि तकनीकी खामी के चलते ऐसा करना पड़ा। जानकारी के अनुसार, सेना का हेलिकॉप्टर अचानक अचानक खेत में उतरा और उसे देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। गनीमत ये रही कि इस हेलीकॉप्टर में सवार सभी 4 जवान सुरक्षित हैं।

घटना सुबह 11.30 बजे की है। बता दें कि सांगली के एरंडोली में खेत में इमरजेंसी लैंडिंग से पहले यह सेना का हेलिकॉप्टर नासिक से बेलगावी के लिए रवाना हुआ था। इस हेलीकॉप्टर में पायलट और 4 जवान सवार थे। सेना के हेलीकॉप्टर की लैंडिंग की खबर मिलते ही खेत में भारी संख्या में गांव वाले उमड़ गए।
गांव वालों को नियंत्रित करने के लिए स्थानीय पुलिस की मदद लेनी पड़ी।

 

Author: Dainik Awantika