विवाह समारोह से लिफाफे और ज्वेलरी का बेग चोरी

उज्जैन। नीलगंगा थाना क्षेत्र के इंदौररोड पर होटल इंपीरियल के गार्डन में आयोजित लड्ढा परिवार के विवाह समारोह में रात 11 बजे के लगभग स्टेज पर दुल्हा-दुल्हन को मिलने वाले उपचार स्वरूप लिफाफो के साथ ज्वेलरी रख पर्स गायब हो गया। पर्स दुल्हे की बहन का था। जिसके गायब होने पर वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये तो उसमें एक युवक मंच के पीछे रास्ते से आता दिखाई और बेग लेकर पीछे के रास्ते से ही भाग निकला। लड्ढा परिवार द्वारा मामले की सूचना पुलिस का दी है। शहर में लगातार विवाह समारोह के दौरान लिफाफे और आभूषण के बेग चोरी होने के मामले सामने आ रहे है। बदमाशों के फुटेज भी मिल रहे है, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल पा रहा है। मार्च माह में कर्नाटक की पुलिस उज्जैन रेलवे स्टेशन से ऐसे ही गिरोह का पकड़ा था। जिनसे कर्नाटक पुलिस करीब 3 करोड़ का माल बरामद कर ले गई थी। लेकिन उज्जैन पुलिस को राजगढ़ पहुंचकर दबिश देने के बाद भी कुछ हासिल नहीं कर पाई थी।

You may have missed