राजस्थान के मुख्यमंत्री ने राष्ट्र गौरव चतुर्थ पट्टाचार्य श्री के वंदनार्थ पधाकर किया पद पक्षालन

सरवाड़। वीर वसुंधरा राजस्थान के लोकप्रिय मुख्यमंत्री भजनलाल सरवाड़ नगरी मे संयम भूषण चतुर्थ पट्टाचार्य श्री सुनीलसागर ने गुरुराज के चरणो मे पधारे,जहा उन्होंने विनय भक्ति पूर्वक पूज्य आचार्य भगवंत का पाद् प्रक्षालन किया साथ ही राज्य के सुख शांति खुशहाली की मंगल कामना के साथ गुरुदेव से आशीष पूर्वक मार्गदर्शन लिया। इस अवसर पर समाज पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री जी का स्वागत अभिनन्दन किया।

आचार्य भगवंत ने सबसे प्राचीन भाषा प्राकृत मे स्व रचित पंच तीर्थंकर व श्री राम जन्म भूमि जन्म भूमि जयदुअयोध्या स्तुति की प्रती भेट की जिसे देखकर,पढ़कर व पाकर माननीय मुख्य मंत्री श्री भजन लाल अत्यंय हर्षित हुए,आचार्य श्री ने उनके विनय,सरलता को देखते हुए कहा की आप यथा नाम तथा गुण हो आपके कुशल नेतृत्व मे सम्पूर्ण राजस्थान का सर्व समाज का चहुमुखी विकास हो अहिंसा-शन्ति-भाईचारा व सदाचार का प्रसार हो ऐसी मंगल कामना व्यक्त करते हुए आचार्य श्री ने मंगल आशीर्वाद दिया।

जैन समाज प्रचारक राजेश जैन दद्दू ने बताया कि साथ ही भगवान महावीर स्वामी के 2550वे निर्वाण वर्ष के उपलक्ष्य मे भारत भ्रमण के लिए निकले अहिंसा रथ मे विराजित भगवान महावीर स्वामी की प्रतिमा जी के मुख्यमंत्री जी दर्शन करते हुए आरती उतारी और कहा कि नमोस्तु शासन जयवंत हो।