आदिवासी परिवार में महाआर्यमन सिंधिया ने खाई चूल्हे की रोटी

ब्रह्मास्त्र भोपाल

महाआर्यमन सिंधिया कोलारस विधानसभा के डेहरवारा गांव पहुंचे, जहां उन्होंने क्षेत्रीय लोगों से मुलाकात की, साथ ही भाजपा को वोट करने की अपील की। इसके बाद महाआर्यमन पूरनखेड़ी में जनसम्पर्क और चुनावी चौपाल करने के बाद रिजौदा गांव पहुंचे।

जहां वह एक आदिवासी परिवार से मिले, जहां महिला चूल्हे पर खाना बना रही थी। महाआर्यमन ने चूल्हे पर सिकती गर्मागर्म रोटियों का लुत्फ उठाया। इस दौरान उन्होंने महिला से कहा कि उन्हें चूल्हे की रोटियां बहुत पसंद है। उन्होंने अपने घर में भी एक चूल्हा बनवा रखा है। महाआर्यमन सिंधिया करीब 20 मिनट आदिवासी परिवार के साथ घर में रुके। इस दौरान महाआर्यमन सिंधिया ने कहा कि सिंधिया परिवार सालों से इस क्षेत्र के लिए जन सेवा करता हुआ आ रहा है और उनके पिता सदैव क्षेत्र और जनता के विकास के बारे में सोचते रहते हैं।