मंदसौर से पिट्टू बेग में छुपाकर लाया था तीन किलो गांजा -हिरासत में आया युवक 1 दिन की पुलिस रिमांड पर

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। रात के अंधेरे में गांजा लेकर गुजर रहे युवक को पकडऩे के लिये पुलिस पहुंची तो युवक ने दौडऩा शुरू कर दिया। पुलिस ने पीछा किया और हिरासत में लिया तो उसके कंधे पर लटके पिट्टू बेग से तीन किलो गांजा बरामद हो गया। युवक मंदसौर से गांजा लेकर आया था। जिसे पूछताछ के लिये एक दिन की रिमांड पर लिया गया है।
नागदा थाना एसआई विरेन्द्रसिंह चौहान को सोमवार रात खबर मिली थी कि नीले रंग की टी शर्ट और पेंट पहना एक युवक पिट्टू बेग में मादक पदार्थ गांजा लेकर आ रहा है। जो अंधेरे में चामुंडा माता मंदिर के पास छोटी रपट मुक्तेश्वर शमशान के पास पहुंचने वाला है। एसआई चौहान तत्काल आरक्षक सुखदेव के साथ धरपकड़ के लिये शमशन के समीप पहुंचे। युवक ने पुलिस को देख भागने लगा, जिसका पीछा कर उसे पकड़ा गया। उसके बेग की तलाशी लेने पर हरे रंग के पौधे की पत्तियां, बीज और कलियां मिली, जो गांजा होना सामने आया। पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम बादल पिता कालूराम देवड़ा 27 वर्ष निवासी पालिया महिदपुररोड शिव कालोनी पांचाल धर्मशाला के पास रहना बताया। थाने लाकर उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/20 का प्रकरण दर्ज किया और मादक पदार्थ का वजन किया गया। जो 3 किलो 45 हजार रूपये कीमत का होना पाया गया। एसआई चौहान के अनुसार प्रारंभिक पूछताछ में गांजा मंदसौर से लाना बताया है। मंगलवार दोपहर उसे न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। देर रात तक की पूछताछ में सामने आया कि वह कुछ दिनों से नशा करने वालों को गांजा बेचने का काम कर रहा है। आरोपी बादल के खिलाफ पूर्व में मारपीट का एक प्रकरण दर्ज होना सामने आया है। उसकी निशानदेही गांजा उपलब्ध कराने वाले की गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा।