-किराये पर लाते थे कार, चोरी को देते थे अंजाम अवैध शराब परिवहन करते हिरासत में आई बदमाशों की गैंग

उज्जैन। चैकिंग के दौरान अवैध शराब का परिवहन करते ऐसे बदमाशों की गैंग हिरासत में आई है, जो किराये से कार लाते थे और चोरियों को भी अंजाम देते थे। बदमाशों को पुलिस ने रिमांड पर लिया है। संभावना है कि कुछ चोरी की वारदातों का खुलासा हो सकता है।
नागदा थाना प्रभारी धनसिंह नलवाया ने बताया कि शनिवार-रविवार रात भद्रकाली चामुंडा माता मंदिर तिराहा बायपास रोड पर वाहन चैकिंग पाइंट लगाया गया था। इस दौरान कार क्रमांक एमपी 13 सीसी 8359 के चालक ने चैकिंग पाइंट देख कार को पलटा ली और भागने लगे। पाइंट पर तैनात पुलिस को संदेह हुआ तो रोकने के लिये पीछा किया गया। कुछ दूर पीछा करने के बाद कार को रोक लिया गया। जिसे नाबालिग ड्राइव कर रहा था। उसके साथ पांच अन्य युवक बैठे थे। सभी को हिरासत में लिया गया और कार की तलाशी ली गई, जिसमें पीछे सीट नहीं लगी थी। सफेद रंग की प्लास्टिक की पल्ली के नीचे छुपाकर कुछ रखा गया था। जिसे हटाने पर 10 पेटी देशी शराब की भरी होना सामने आई। अवैध शराब परिवहन के मामले कार जप्त कर सभी को थाने लाया गया। जहां पूछताछ करने पर नाबालिग झारडा का रहने वला सामने आया। वहीं उसके रतलाम औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम राजाखेड़ी का शराब माफिया सुमित हाड़ा होना सामने आया। अन्य साथी पूनम चौहान, जगदीश चौहान, कमरपाल राणावत निवासी ग्राम पंथ पिपलोदा थाना ताल और राज उर्फ राजेन्द्र पहाडिया निवासी खटीक मोहल्ला झारडा होना सामने आये। जिनके खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 34 (2) का प्रकरण दर्ज कर कार को जप्त किया गया। अवैध शराब 40 हजार और कार की कीमत 5 लाख रूपये होना सामने आई है। सभी को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया गया है। कार किराये पर लेकर आना सामने आया है, जो झारड़ा के रहने वाले सूर्यनारायण कोरी ने कुछ समय पहले उज्जैन के रहने वाले राठौर नामक व्यक्ति से खरीदी थी, लेकिन नाम ट्रांसफर नहीं कराया था। थाना प्रभारी के अनुसार आरोपियों का रिकार्ड खंगालने पर सामने आया कि अवैध शराब गैंग में शामिल कमरपाल राणावत और राजेन्द्र उर्फ राज चोरी, नकबजनी के मामले में शामिल रह चुके है। जिनसे रिमांड अवधि में पूछताछ की जा रही है। संभावना है कि महिदपुर-झारडा की कुछ वारदातों का सुराग मिल सकता है। अवैध शराब के साथ गिरफ्त में आई गैंग का रविवार को एएसपी नितेश भार्गव, नागदा सीएसपी ब्रजेश श्रीवास्तव की मौजूदगी में खुलासा किया।