महाकाल मंदिर में रील बनाने से रोकने पर युवतियों और महिला सुरक्षाकर्मी के बीच हुई हाथापाई वीडियो में दोनों ही युवतियां और महिला गार्ड एक दूसरे पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर में व्यवस्थाएं सुधरने का नाम नहीं ले रही है। यहां फैली अव्यवस्था की वजह से आए दिन मंदिर में कुछ न कुछ घटनाएं सामने आ रही है। शनिवार शाम महाकाल मंदिर में रील बना रही कुछ महिला श्रद्धालुओं को जब वहां मौजूद महिला सुरक्षा कर्मी ने रोकने की कोशिश की तो विवाद की स्थिति निर्मित हो गई और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। घटना का वीडियो भी सामने आया है लेकिन वीडियो में दोनों ही पक्ष एक दूसरे से हाथापाई करते हुए दिखाई दे रहे हैं। हालांकि महाकाल थाना पुलिस ने महिला सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर महिला श्रद्धालु और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि महाकाल मंदिर परिसर में मोबाइल का उपयोग प्रतिबंधित किया गया है। इसके बावजूद वहां पर नागदा निवासी पलक चौहान, परी चौहान, मोबाइल फोन से रील बना रही थी। जिन्हें वहां मौजूद महिला सुरक्षाकर्मी शिवानी पुष्पद ने रोका तो वह सुरक्षाकर्मी से विवाद करने लगी और नौबत हाथापाई तक पहुंच गई। इधर वीडियो भी वायरल हुआ है वीडियो में महिला श्रद्धालु व महिला सुरक्षाकर्मी के बीच झुमाझटकी होती दिखाई दे रही है। वही दोनों ही पक्ष एक दूसरे पर हावी होते दिखाई दे रहे हैं इस दौरान मंदिर में उपस्थित अन्य पुरुष व महिला सुरक्षा कर्मी भी पहुंच जाते हैं और महिला श्रद्धालुओं को घेर लेते हैं। फिलहाल महाकाल थाना पुलिस ने महिला सुरक्षाकर्मी की शिकायत पर रील बनाने वाली व झुमाझटकी करने वाली महिला श्रद्धालु और उनके साथियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।