पुलिस के चेकिंग अभियान में आई तेजी, 57 चालकों पर करवाई

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) लोकसभा चुनाव के मध्य नजर पुलिस ने चेकिंग अभियान तेज कर दिया है। जहां नियमों का उल्लंघन करने वाले चालकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है वहीं बिना हेलमेट और बिना नंबर के वाहन चलाने वालों को भी पकड़ा जा रहा है। वाहन चेकिंग के साथ ही रात के समय गुंडे-बदमाशों, जिलाबदर, और वारंटियों की धरपकड़ भी की जा रही है। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयंतसिंह राठौर ने बताया कि बुधवार गुरुवार रात शहर में लगाए गए चेकिंग पाइंट पर 57 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई और 20 हजार रुपए से अधिक समन शुल्क वसूल आ गया। रात्रि कालीन चेकिंग में भी शहर के बाहरी मार्गो से आने वाले दर्जनों वाहनों की जांच की गई। वही आदर्श आचार संहिता का पालन होता रहे इसको लेकर गुंडे-बदमाशों और जिलाबदर आरोपियों को भी चेक किया जा रहा है। स्थाई और गिरफ्तार वारंटियों की भी तलाश जारी है। रात में 21 स्थाई वारंट तामील कराया जाए। लंबे समय से वारंटी कोर्ट पेशी पर नहीं जा रहे थे। जिन्हें अलग-अलग स्थानों की पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है। आगामी दिनों में भी पुलिस का अभियान जारी रहेगा। आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त एक्शन भी लिया जाएगा।