5 लाख दीपों से आच्छादित होगा शिप्रा का आंगन

उल्लास और उत्साह से मनेगा गुड़ी पड़वा का पर्व

ब्रह्मास्त्र उज्जैन

9 अप्रैल की शाम शिप्रा का आंगन पांच लाख दीपों की रोशनी से आच्छादित होगा। अवसर है उज्जैन गौरव दिवस और इस दौरान मनाए जाने वाले शिव ज्योति अर्पणम् कार्यक्रम का। जिसकी तैयारियों में न केवल जिला प्रशासन जुटा हुआ है वहीं सीएम डॉ. मोहन यादव ने भी आयोजन को भव्यता देने के लिए निर्देश दे रखे है। शहरवासी भी गुड़ी पड़वा का पर्व उल्लास और उमंग के साथ मनाएंगे।

गौरतलब है कि गुड़ी पड़वा के अवसर पर सिंहपुरी और भागसीपुरा के साथ ही महाराष्ट्रीयन समाज द्वारा शाम के समय ध्वज चल समारोह के भी आयोजन किए जाएंगे। ये आयोजन परंपरागत रूप से होते है और इनकी तैयारियां भी जोर शोर से की जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंहपुरी और भागसीपुरा के ध्वज चल समारोह में आकर्षक धार्मिक झांकियां शामिल होगी, जिन्हें कलाकारों द्वारा तैयार करने का सिलसिला जारी है। चै़त्र माह के पहले दिन गुड़ी पड़वा होती है और उज्जैन शहर में अधिकांश श्रद्धालुओं द्वारा गुड़ी की पूजा संपन्न की जाएगी वहीं मीठी पूरनपोली भी बनेगी। घर आने वाले मेहमानों का स्वागत होगा और एक दूसरे को हिन्दू नववर्ष की बधाईयां व शुभकामनाएं भी दी जाएगी। गौरतलब है कि उज्जैन में मेहमानों के स्वागत की अनूठी परंपरा है वहीं यहां हर त्योहार और पर्व का उल्लास व आनंद अलग ही दिखाई देता है।