April 28, 2024

उज्जैन। कोरोना ने एक बार फिर दहशत फैलाना शुरु कर दिया। संक्रमण की रफ्तार बढ़ती नजर आने लगी है। शुक्रवार को एक परिवार के चार और आर्मी से लौटा युवक संक्रमित मिला है। दिसंबर माह की शुरुआत होने के बाद ही कोरोना ने शहर में दस्तक देना शुरु कर दिया था। जिसका असर अब पूरी तरह से दिखाई देने लगा। अब तक 1-2 संक्रमित मरीज सामने आ रहे थे, शुक्रवार को एक साथ पांच की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन में 1482 सेम्पलों की रिपोर्ट देर शाम जारी की गई। जिसमें पॉजीटिव दर 0.33 प्रतिशत बताई गई है। पांच संक्रमितों में शामिल अभिषेक नगर में रहने वाले जीडीसी कॉलेज के प्रोफेसर, उनकी पत्नी और 2 बेटियों की रिपोर्ट पॉजीटिव है। पांचवां संक्रमित मक्सीरोड का रहने वाला युवक है। जो आर्मी में हवलदार होना बताया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही वह छुट्टी लेकर घर आया था। सभी को उपचार के लिये माधवनगर अस्पताल में भर्ती किया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने पांचों की कांटेक्ट हिस्ट्री खंगालना शुरु कर दिया है। पिछले 20 दिनों में 15 की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव सामने आ चुकी है। जिसमें से 2 स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 13 का उपचार चल रहा है। कोरोना नोडल अधिकारी डॉ. एलची रौनक के अनुसार अब तक सामने आये संक्रमित मरीजों ने वैक्सीन के दोनों डोज लगवा लिये थे। सभी संक्रमितों की जीनोम सिक्वेसिंग जांच के नमूने दिल्ली भेजा गये हैं। अब तक किसी की रिपोर्ट नहीं मिली है।