April 30, 2024

नीमच/मनासा । 1 से 7 अप्रैल 2024 तक “श्री बिल्वपत्र शिवमहापुराण” कथा का आयोजन हो रहा है, कार्यक्रम के शुभारंभ पर नगर में कल 31 मार्च 2024 रविवार दोपहर 3 बजे से अन्नपुर्णा माता मंदिर व कृषि उपज मंडी गेट के पास से कथा स्थल तक नीकली कलश यात्रा मे हजारों की संख्या में सभी मनासा नगर के व कथा श्रवण हेतूं अन्य शहरों, गांव से पधारकर महिला ,पुरूष ,युवा बच्चे भक्तजन श्रध्दालुओं ने इस आयोजन मे उत्साह पूर्वक अपनी उपस्थिती एवं कथा के प्रति अपनी श्रद्धा भक्ति व्यक्त की।
क्षेत्र के धर्म परायण महीला,पुरूष,युवा भक्त परिवार सहित पधारे एंव श्री बैलपत्र शिव महापुराण की कलश यात्रा में शामिल हो कर धर्म लाभ लिया।
यहां आयोजित कलश यात्रा में अखिल भारतीय तेली महासभा(संगठन) ने अपने सभी पदाधिकारियो के साथ सम्मिलित होकर,विशेष सहयोग प्रदान किया।
कल संपन्न कलश यात्रा, के साथ आज से प्रारंभ
प्रतिदिन “श्री बिल्वपत्र शिवमहापुराण” कथा को श्रवण कर “मोक्ष” के विषय एवं शिव तत्व को समझें व अपना जीवन सफल एवं मनुष्य जीवन को धन्य करें ।
आज सोमवार 1अप्रैल से रविवार 7अप्रैल 2024तक
समय- 1 बजे से 4 बजे तक
कथा स्थल:- अक्षत नगर रामपुरा रोड़ मनासा।