April 28, 2024

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) महाकाल मंदिर के गर्भगृह में हुई आगजनी का मामला सामने आने के बाद गुरूवार सुबह मंदिर से चंद कदमों की दूरी पर होटल से धुआ निकलता देख दहशत फैल गई। पुलिस के साथ फायर बिग्रेड की 2 गाडिय़ां मौके पर पहुंची। होटल के रेस्टोरेंट की चिमनी में आग लगने का पता चला। जिस पर आधे घंटे में काबू पा लिया गया। बाबा महाकाल की कृपा रही कि बड़ी जनहानि नहीं हुई और होटल में ठहरे बाहर से आये श्रद्धालुओं को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया।महाकाल थाना एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कि सुबह महाकाल मंदिर के सामने होटल सत्यम शिवम रेस्टोरेंट से धुआ निकलता देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी थी वह तत्काल टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पता चला कि रेस्टोरेंट के तलघर में बने रसोईघर की चिमनी में आग लगी है। कुछ देर में ही नगर निगम की एक फायटर और एक वाटर लॉरी पहुंच गई थी। आग चिमनी के रास्ते ही फैल रही थी। नगर निगम के कर्मचारियों ने होटल की छत पर चढ़कर आग बुझाने के प्रयास शुरू किये। चिमनी में पानी का पाइप डाला गया, इस दौरान कुछ हिस्सों से तेज आग की लपटे भी निकलने लगी थी। जिस पर 25 से 30 मिनट में नियंत्रण पा लिया गया। एएसआई ने बताया कि रेस्टोरेंट में गैस सिलेंडर भी रखे थे, जिन्हे तत्काल बाहर निकाल लिया गया था। होटल के कमरों में बाहर से दर्शन के लिये आये श्रद्धालु मौजूद थे, उनके कमरों तक धुआ पहुंच गया था जिन्हे सुरक्षित तरीके से बाहर निकाला गया और कमरों की खिड़की के कांच तोड़े गये। बताया जा रहा था कि रेस्टोरेंट में सुबह का नाश्ता तैयार किया जा रहा था, उस चिमनी में आ लग गई थी, जो चिमनी के रास्ते ही फैली। अगर आसपास फैलती तो बड़ी जनहानि हो सकती थी।