April 27, 2024

इंदौर। जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खेल शिक्षक की कुर्सी के लिए चेयर रेस चल रही है। असल में यहां पर खेल शिक्षक का एक ही पद है, लेकिन यहां पर दो कर्मचारियों की पदस्थापना कर दी गई है। इसके चलते, कुर्सी – तो एक ही है, लेकिन कुर्सी को लेकर खेला हो रहा है।
जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में खेल शिक्षक के पद पर पहले से ही एक शिक्षक पदस्थ थे। बावजूद इसके, भोपाल में बैठे अधिकारियों ने लगभग तीन माह पहले खेल शिक्षक के पद पर एक अन्य शिक्षक सुनील अवस्थी की पदस्थापना के आदेश जारी कर दिए।
अवस्थी को यह पद उच्च प्रभार के पद पर प्रमोशन होने पर मिला। उक्त शिक्षक ने ज्वाइनिंग भी दे दी, लेकिन पूर्व से पदस्थ खेल शिक्षक घनश्याम करोले अभी उसी कुर्सी पर बैठकर काम कर रहे हैं।
इतना ही नहीं खेल शाखा में बैठकर नए पुराने काम भी निपटा रहे हैं।
नई पदस्थापना का आदेश नहीं आने से जमे हुए हैं करोले- सूत्रों के मुताबिक, करोले के वहीं बैठे रहने में वरिष्ठ अधिकारियों की भी सहमति है। इसलिए अवस्थी उस कुर्सी पर नहीं बैठ पा रहे हैं। दूसरी ओर करोले की नई पदस्थापना का आदेश नहीं आने की वजह से वे इसका फायदा उठा रहे हैं। इधर, अवस्थी ने भी साफ कर दिया है कि पुराने सारे काम पूरे करके
ही उन्हें फाइलें सौंपी जाए।