April 27, 2024

ब्यावरा । आगामी लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष रुप से कराने के लिए चुनाव आयोग के दिशा निदेर्शों एवं आदर्श आचार संहिता को पालन करने के लिए पुलिस अधीक्षक राजगढ़ आदित्य मिश्रा के आदेशों का अनुपालन करते हुए सघन वाहन चैकिंग लगाकर आमान्य वाहन नंबर प्लेट एंव वाहन में हूटर लगाकर घूमने वालों पर लगातार कार्यवाई जा की रही है। साथ ही साथ इस दौरान राजनीतिक पदनाम अंकित नाम प्लेट व हूटर जब्ती की कार्यवाई भी किए जा रहे हैं यह कार्यवाई आदर्श आचार संहिता के समाप्ति तक निरंतर जारी रहेगी ’
पिकअप में सवारियों का परिवहन करने पर कार्यवाई
सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए पिकअप एंव लोडिंग वाहनों में सवारियों का परिवहन करने वालों और परमिट शर्तों का उल्लंघन कर आॅटो में क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन करने वालों को लगातार समझाईश देकर कार्यवाई किए जा रहे है ’खिलचीपुर एंव राजगढ़ कालीपीठ मार्ग में आॅटो द्वारा क्षमता से अधिक सवारियों का परिवहन कर यातायात नियम का उल्लंघन करते पाये जाने पर न्यायालयीन कार्यवाई कर 02 पिकअप और 04 आॅटो को जब्त कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।