April 29, 2024

उज्जैन। उज्जैन-भोपाल रेलवे ट्रेक पर चलती मालगाड़ी से उतारी गई यूरिया और नमक की बोरियों के मामले में 36 घंटे बाद भी आरपीएफ को कोई सुराग नहीं लग पाया है। इंदौर-रतलाम से आई स्क्वाड टीम सर्चिंग में लगी है। आसपास क्षेत्रों में लगे कैमरों को देखने के साथ कई किलोमीटर तक खोजी डॉग को दौड़ाया गया है।
मक्सीरोड जीरो पाइंट ब्रिज के आगे रेलवे ट्रेक पर बुधवार सुबह यूरिया और नमक की बोरियां पड़ी होने की जानकारी आरपीएफ को मिली थी। प्रथमदृष्टा जांच में सामने आया कि रात में बदमाशों ने चलती मालगाड़ी से सैकड़ों बोरियां उतारी है। चोरी की आशंका में जांच शुरु की गई।