रूणजी की प्रियांशी का हुआ जल सेना में चयन, गांव में हुआ भव्य स्वागत

बिछड़ौद। पूर्वजों के अनुसार कहा गया है कि कोई प्रतिभा भी किसी परिस्थितियों की मोहताज नहीं होती है। ऐसा ही एक सपना ग्राम रूणजी की बेटी प्रियांशी पिता मोहनसिंह सोलंकी ने साकार करके दिखाया है। प्रियांशी ने अपने गांव ही नही बल्कि तहसील और जिले के साथ- साथ देश का भी मान बढ़ाया है। प्रियांशी ने सिर्फ छ: माह की ट्रेनिंग लेकर अपनी जंग को जीत लिया है। बेटी प्रियांशी का आखिरकार जल सेना में चयन हो ही गया है। राजपूत समाज में जन्म लेने वाली बेटी प्रियांशी ने बड़ी जद्दोजहद के साथ मेहनत करते हुए अपने सपने को साकार किया है। प्रियांशी से पत्रिका की हुई खास चर्चा में प्रियांशी ने बताया कि बचपन से परिजनों ने समीप गांव मालीखेड़ी के आश्रम हाई स्कूल में भर्ती किया था, जहां पहली से लेकर 10वीं की शिक्षा ग्रहण की। वहीं बाद में एक्सीलेंस स्कूल उज्जैन से 11वीं और 12वीं की शिक्षा प्राप्त की। शिक्षा के साथ मैरी लगन सेना में जाने की थी। जिसके बाद मैंने स्कूल में अध्ययनरत रहते हुए यादव डिफेंस एकेडमी उज्जैन में एडमिशन लेकर दौड़ आदि की प्रेक्टिस करते हुए मैंने जल सेना के लिए परीक्षा दी, जिसका 27 अक्टूबर 2023 को रिजल्ट आने पर उसमें मैरा सिलेक्शन हुआ। जिसके बाद ही मैंने 16 नवंबर को उड़ीसा प्रदेश के चिलका में पहुंचकर जल सेना की जोइनिंग ली, जहां बैसीक ट्रेनिंग हुई। वहीं 4 माह की प्रोफेशनल ट्रेनिंग भी ली। प्रियांशी ने बताया की 2 अप्रैल को वापस जाना है। साथ ही प्रियांशी ने यह भी बताया कि एयरफोर्स के लिए भी मैंने परीक्षा दी थी, जिसमें भी 14 नवंबर को रिजल्ट आने पर भी चयन हुआ था।