इंडिया ब्लॉक केजरीवाल के लिए हुआ एकजुट, 31 मार्च को एक मेगा रैली

नई दिल्ली। दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी (आप) के नेता अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी को लेकर पूरा इंडिया ब्लॉक एकजुट होने की कोशिश में है। इसी क्रम में दिल्ली के मंत्री और आम आदमी पार्टी नेता गोपाल राय ने रविवार को घोषणा की कि विपक्षी इंडिया गुट 31 मार्च को एक मेगा रैली आयोजित करेगा। ये घोषणा विपक्ष बनाम नरेंद्र मोदी सरकार के टकराव के बीच की गई है। गोपाल राय ने इंडिया ब्लॉक के नेताओं की ब्रीफिंग में कहा, जिस तरह से दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया गया है, उससे देश भर के वे सभी लोग जो संविधान से प्यार करते हैं और संविधान का सम्मान करते हैं, उनके दिलों में गुस्सा है। ये सिर्फ अरविंद केजरीवाल के बारे में नहीं है, बल्कि एक-एक करके पूरे विपक्ष का सफाया करना है।

 

आप नेता गोपाल राय ने कहा कि वो विधायकों को खरीद रहे हैं या उन्हें बीजेपी में शामिल होने की धमकी दी जा रही है। जो लोग बिकने, झुकने को तैयार नहीं हैं, उनके खिलाफ फर्जी मामले दर्ज किये जा रहे हैं। इसके अलावा दिल्ली के मंत्री सौरभ भारद्वाज ने ्रहृढ्ढ से रैली के आयोजन को लेकर कहा, रामलीला मैदान एक ऐतिहासिक स्थान है। देश में सबसे बड़ी क्रांतियां रामलीला मैदान से शुरू हुईं। आम आदमी पार्टी भी रामलीला मैदान से उठी। रैली में भारत की सभी पार्टियों के वरिष्ठ नेता हिस्सा लेंगे और संबोधित करेंगे।