जवानों ने क्षिप्रा में डूबने से 2 नाबालिगों को बचाया

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। इंदौर के भागीरथपुरा से देवदर्शन के लिये परिवार के साथ आये अनमोल पिता आशीषसिंह 12 वर्ष और आदित्य पिता पवनसिंह 16 वर्ष क्षिप्रा नदी के रामघाट पर नहान के लिये पहुंचे थे। दोनों को तैराना नहीं आता था और गहराई का अंदेशा भी नहीं था। दोनो नहाने के लिये जैसे ही नदी में उतार गहरे पानी में चले गये और डूबने लगे। घाट पर तैनात एसडीईआरएफ के जवान रोहित मालवीय, उपेन्द्र भदौरिया और अनूप यादव ने दोनों को डूबते देखा तो तत्काल नदी में छलांग लगाई और सुरक्षा उपकरणों की मदद से दोनों को बचाकर बाहर निकाला। जिन्हे परिजनों के सुपुर्द किया गया। एसडीईआरएफ जवानों द्वारा 2 नाबालिगों की जान बचाने की खबर होमगार्ड के डिस्ट्रीक कमांडेंट संतोष कुमार जाट को मिली तो उन्होने जवानों को पुरुस्कृत करने की बात कहीं है।

Author: Dainik Awantika