होली पर गांवों में ठिकाने लगाने की फिराक में थे देशी शराब -पुलिस ने पीछाकर पकड़ी बिना नंबर की बोलेरो

दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र उज्जैन
उज्जैन। मक्सीरोड पर खड़ी बिना नबंर की बोलेरो में अवैध शराब भरी होने की खबर मिलने पर पुलिस पहुंची तो 2 युवको ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने पीछा किया और दोनों को हिरासत में लेकर बोलेरो जप्त की। जिसमें 24 पेटी देशी शराब के साथ 5 पेटी बीयर केन की भरी होना सामने आई। दोनों युवको को रविवार दोपहर न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।
पंवासा थाना प्रभारी रविन्द्र कटारे ने बताया कि शनिवार दोपहर को मुखबीर से सूचना मिली थी कि मक्सीरोड ताजपुर फंटा शिवम कोल्ड स्टोरेज के पास बिना नबंर की बोलेरो खड़ी है, जिसमें शराब की पेटियां भरी हुई है। खबर मिलने पर एसआई नितेश मिठोरा और टीम को रवाना किया। पुलिस की गाड़ी देख 2 युवको ने बोलेरो को लेकर भागने का प्रयास किया। पुलिस टीम ने पीछा किया और कुछ दूरी के बाद बोलेरो को रोका दोनों युवको को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर सामने आया कि युवक नरेन्द्र पिता विक्रमसिंह 32 वर्ष निवासी ग्राम नानेर तराना और शंकर पिता उदयसिंह 45 वर्ष निवासी बीमारोड मुखर्जी नगर देवास है। दोनों ने बोलेरो जब्त की गई और थाने लाया गया। जहां शराब बरामदगी के दौरान 24 पेटी देशी और 5 पेटी बीयर केन की होना सामने आई। जिसकी कीमत एक लाख रूपये के लगभग थी, वहीं बोलेरो कीमत 4 से 5 लाख रूपये होना सामने आई। थाना प्रभारी कटारे के अनुसार दोनों युवको के खिलाफ आबकारी अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया है। प्रारंभिक पूछताछ में पता चला है कि शराब देवास से लाई गई थी और होली पर तराना के गांवों में ठिकाने लगाने की योजना था। एसआई नितेश मिठोरा का कहना था कि दोनों युवको को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और बोलेरो मालिका का पता लगाया जाएगा। संभावना है कि रिमांड अवधि में अवैध शराब परिवहन से जुड़े कुछ ओर लोगों की जानकारी भी सामने आ सकती है।