वृद्धा के साथ हैवानियत, आटो चालक की तलाश

दैनिक अवंतिका उज्जैन।
उज्जैन। वृद्धा को झांसा देकर आटो चालक द्वारा अगवा करने और सूनसान क्षेत्र में ले जाकर हैवानियत करने का मामला शुक्रवार को सामने आया। गुरूवार रात वृद्धा मामले की शिकायत लेकर महाकाल थाने पहुंची थी। पुलिस ने आटो जप्त कर लिया है, चालक की तलाश में टीम गठित की गई है।
महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाली 60 वर्षीय वृद्धा पति की बीमारी के चलते आसपास के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों के घरों में काम कर अपना जीवन यापन करती है। 19 मार्च की रात 9.30 बजे वह काम करने के बाद घर लौट रही थी, तभी रास्ते में आटो चालक मिला और छोडऩे का झांसा देकर अपनी आटो में बैठा लिया। वृद्धा जैसे ही आटो में बैठी चालक ने हरिफाटक ब्रिज का रूख कर लिया। वृद्धा कुछ समय नहीं पाई, चालक उसे जीवनखेड़ी के सुनसान मार्ग पर ले गया और जंगल में आटो रोक हैवानियत की। वृद्धा ने शोर मचाया, लेकिन आसपास कोई नहीं था, चालक ने वृद्धा को धमकाया और वापस हरिफाटक ब्रिज के पास बेगमबाग कालोनी के मार्ग पर छोड़कर भाग निकला। अपने साथ हुई घटना की जानकारी परिजनों को देने के बाद दूसरे दिन थाने पहुंचकर घटनाक्रम बताया। पुलिस ने मामले में प्रकरण दर्ज कर आटो चालक की पहचान करते हुए बेगमबाग मकबरे के पास से आटो को जप्त कर लिया। चालक सलमान फरार होना सामने आया। बताया जा रहा है कि सलमान किराये से आटो चलता है, पुलिस ने आटो मालिक को थाने बुला लिया था। टीआई अजय वर्मा के अनुसार एक टीम आरोपी की तलाश में उसके ठिकानों पर दबिश दे रही है। चालक नशे का आदी होना सामने आ रहा है जिसकी उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है। उसके परिजनों से पूछताछ कर गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे है।