इंदौर सीट पर कांग्रेस से कौन करेगा भाजपा के शंकर लालवानी का सामना

बागड़ी, चौकसे, बम और पटेल के नाम पर चर्चा, महिला उम्मीदवार उतारने पर भी विचार

इंदौर। लोकसभा चुनाव का शंखनाद हो चुका है। कल 3 बजे से आचार संहिता भी लग गई। इंदौर लोकसभा सीट से भाजपा ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है। वर्तमान सांसद शंकर लालवानी फिर से चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस ने अभी अपने पत्ते नहीं खोले हैं, परंतु संजय शुक्ला, पंकज संघवी, विशाल पटेल जैसे बड़े नेताओं के कांग्रेस छोड़कर भाजपा में जाने के बाद पार्टी में अब एक शून्य जैसी स्थिति खड़ी हो गई है। सबसे बड़ा संकट यही है कि शंकर लालवानी के सामने किसे उतरा जाए, जो मजबूत चुनौती दे सके। कहा तो यह जा रहा है कि कांग्रेस में कोई भी बड़ा नेता इंदौर से चुनाव लड़ने के मूड में नहीं है। फिलहाल कांग्रेस से चिंटू चौकसे, अरविंद बागड़ी, अक्षय कांति बम और मोती सिंह पटेल के नाम सामने आ रहे हैं।

महिला प्रत्याशी उतारने पर भी विचार

महिला प्रत्याशी उतारने पर भी विचार किया जा रहा है। कांग्रेस में यह भी चिंतन हो रहा है कि किसी ऐसी महिला प्रत्याशी को उतारा जाए, जिसे भले ही इंदौर फिलहाल कम जानता हो लेकिन इसकी साफ सुथरी और समाजसेवी वाली छवि हो। 2 दिन पहले ही पार्टी के राष्ट्रीय सचिव संजय कपूर और इंदौर के प्रभारी रवि जोशी की मौजूदगी में बैठक हुई थी लेकिन कोई ऐसा नाम सामने नहीं आ सका है, जिस पर इंदौर लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भी लगे कि यह मजबूत प्रत्याशी है। कांग्रेस के लिए यह विचित्र स्थिति है कि जिस क्षेत्र से खुद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी हैं, वहीं पर किसी अच्छे उम्मीदवार का संकट है।