नदी से नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ

तराना। केंद्र सरकार एवं मध्य प्रदेश सरकार की महत्वपूर्ण नदी से नदी जोड़ो परियोजना का शुभारंभ उज्जैन जिले के विकासखंड तराना के गांव ढाबला हर्दू में 11 मार्च को किया गया जिसमें पार्वती काली सिंध लिंक होने से। प्रदेश के 3.35 लाख हेक्टियर सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध होगा । इसमें नदी से कई सहायक नदियों जोडी जाएगी, जिससे सिंचाई हेतु जल एवं प्रदेश में पानी की उपलब्धता बढ़ेगी।
मुख्य कार्यक्रम ग्राम पंचायत ढाबला उर्दू में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पप्पू सिंह चंद्रावत मंडल अध्यक्ष मकड़ोंन मंडल, अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि विशाल पांडे ने की । साथ ही विशेष अतिथि के रूप में जन अभियान परिषद से संभाग समन्वयक श शिवप्रसाद मालवीय, विकासखंड समन्वयक संदीप मालवीय, अजीता परमार जिला पंचायत सदस्य,केपी झाला लोकसभा प्रभारी तराना ,आत्माराम राठौर जिला मंत्री अजा मोर्चा आदि के अतिथि में संपन्न हुआ। जिसमें शासन की समस्त योजना में लाभ आम जन को मिले इस पर जोर दिया गया। तथा जल के महत्व को बताकर पानी बचाने के लिए जोर दिया गया।
इस अवसर पर संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने पार्वती कालीसिंध लिंक परियोजना को महत्वकांक्षी योजना बताया । इस योजना से प्रदेश के लगभग 14 लाख बीघा भूमि सिंचित होगी और पीने के लिए स्वच्छ जल की उपलब्धता बढ़ेगी ।
इस अवसर पर जनपद पंचायत के राजेश कदवाने, जल संसाधन विभाग से सोमेश आप्टे , जन अभियान परिषद से जगदीश राठौर, गब्बर बडाल, विक्रम चौधरी , देवनारायण वर्मा , पंकज मालवीय, कमल राठौर , ऊषा गौर , अरविंद मालवीय भारत चौधरी , दीपक प्रजापति, कृष्णा बाई , घनश्याम वर्षी से लक्ष्मी मैडम तथा समस्त ग्राम पंचायत सदस्य एवं ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

 

You may have missed