अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आये 2 युवक 25 दिन बाद दर्ज कराई दुर्घटना की शिकायत

उज्जैन। भैरवगढ़ थाना क्षेत्र के उन्हेलरोड ढाबला फंटा पर 27 जनवरी को   शुभम पिता राजकुमार भाटी 17 वर्ष और भूरिया पिता हरिलाल भामी 17 वर्ष के साथ विजय पिता बाबूलाल भामी 36 वर्ष निवासी भामीपुरा आलोट की सामने से आये बाइक सवार ने टक्कर मार दी थी। दोनों नाबालिग के साथ विजय घायल हो गया था। जिन्हे उपचार के लिये जिला अस्पताल भेजा गया, जहां से दोनों नाबालिग शुभम और भूरिया की हालत गंभीर होने पर परिजन उन्हे रतलाम लेकर चले गये थे। 25 दिन बाद दोनों के स्वस्थ्य होने पर विजय भामी ने भैरवगढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार दुर्घटना के बाद टक्कर मारने वाला बाइक चालक भाग निकाला था।  जिसका जल्द पता लगा लिया जाएI अवैध शराब के साथ पुलिस गिरफ्त में आये 2 युवकउज्जैन। शहर में अवैध शराब बेचने और सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों की धरपकड़ का अभियान पुलिस द्वारा चलाया जा रहा है। बीती रात भैरवगढ़ पुलिस ने सूचना मिलने पर सरकारी स्कूल के आगे ग्राम बोरखेड़ा भल्ला से विरेन्द्र नामक युवक को पकड़ा, जिसके पास से देशी शराब के 18 क्वार्टर बरामद किये गये। वहीं बांसखेडी पंचायत भवन के पीछे से गांव में रहने वाले दयाराम को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध देशी शराब के 17 क्वार्टर जप्त किये गये। दोनों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा  34 में प्रकरण दर्ज किया गया है।