सीयूईटी की परीक्षा ली लिए इस बार भी देश और विदेश से आए आवेदन

 

एनटीए 7 मार्च को ही कर देगा प्रवेश पत्र जारी

 

इंदौर। डीएविवि ने इस बार सीयूईटी के लिए अभी से प्रयास शुरू कर दिए है। पिछले मर्तबा यह परीक्षा काफी लेट हो गई थी। इस बार लगातार मॉनिटरिंग के चलते लगातार प्रकिया आगे बढ़ाई जा रही है। हर वर्ष देश और विदेश से लाखो छात्र विश्वविद्यालय में पढ़ने के लिए आतुर दिखाई देते है। ऐसे इस वर्ष भी अच्छी खासी संख्या देखने को मिलेगी।
डीएवीवी की विभिन्न अध्ययनशालाओं में संचालित 43 पाठ्यक्रमों में विद्यार्थी रुचि दिखा रहे हैं। डीएवीवी में प्रवेश के लिए देशभर के 39 हजार विद्यार्थियों ने आवेदन किया है। एनटीए 7 मार्च को एडमिट कार्ड जारी करेगा।

विद्यार्थी एजेंसी की वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। परीक्षा 11 से 28 मार्च तक चलेगी। विवि ने इस बार सीयूईटी पीजी में 27 नए कोर्स शामिल किए हैं, जिनको मिलाकर कोर्स की संख्या 43 और सीटें 1500 हो गई हैं।
परीक्षा 500 से ज्यादा शहरों में होगी, जिसके लिए 800 से ज्यादा केंद्र बनाए गए हैं। सीयूईटी समन्वयक डॉ. कन्हैया आहूजा ने बताया परीक्षा की प्रक्रिया जल्द ही शुरू होने वाली है। इससे पहले कुछ नए यूजी कोर्सेस भी सीयूईटी में शामिल किए जाएंगे।