कलेक्टर के निर्देश : सिंहस्थ क्षेत्र में 20 फरवरी के बाद होगी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई.

उज्जैन।  सिंहस्थ क्षेत्र में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई 20 फरवरी के बाद कभी भी शुरू हो सकती है नगर निगम के 3 जोन मैं सिंहस्थ 2016 के बाद तेजी से अतिक्रमण हुआ है पिछले दिनों कलेक्टर ने हटाने के निर्देश दिए हैं इस कड़ी में नगर निगम ने नोटिस बांट दिए हैं अब 20 फरवरी तक का समय सबको अतिक्रमण हटाने का दिया इसके बाद कार्रवाई शुरू होगी।

सोमवारिया क्षेत्र में सिंहस्थ की जमीन पर पूरी बस्ती बस गई है..615 से अधिक नोटिस दिए हैं नगर निगम ने…

सिंहस्थ क्षेत्र में बड़े पैमाने पर मैरिज गार्डन चल रहे हैं और अवैध रूप से गेराज संचालक कौ ने शेड भी तन लिए हैं इतना ही नहीं 2016 की चेतावनी के बाद भी पिपली नाका क्षेत्र में बड़े पैमाने पर पक्के मकान भी बना लिए गए हैं इतना ही नहीं सोमवार या क्षेत्र में तो मस्जिद की आड़ में पूरी बस्ती बस गई है। सिंहस्थ क्षेत्र की करीब 50 बीघा जमीन पर मकान बना लिए हैं और दुर्गादास छतरी जाने वाले मार्ग पर भी अतिक्रमण कर लिया है। पूर्व में कार्रवाई शुरू हुई थी लेकिन बाद में यह टल गई अब कलेक्टर नीरज कुमार सिंह में पिछले दिनों नगर निगम को निर्देश दिए थे सिंहस्थ क्षेत्र के अतिक्रमण तत्काल हटाया जाए. इसके बाद नगर निगम ने नोटिस देने की कार्रवाई शुरू की 615 से अधिक नोटिस दे चुके हैं नगर निगम आयुक्त आशीष पाठक ने बताया फिलहाल नोटिस दे दिया गया है और सभी को 20 फरवरी तक अपना अतिक्रमण हटाने को कहा गया है यदि 20 फरवरी तक अतिक्रमण नहीं हटाया तो नगर निगम और शासन की तथा पुलिस की टीम जाकर इस अतिक्रमण को हटाएगी।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी