धुए में मौज..मौज में जिंदगी…युवाओं…युवतियों की बर्बादी…

उज्जैन।  बटन क्या है शर्ट में लगा हुआ नहीं आजकल बटन युवा वर्ग की सबसे पहली पसंद है और वह है सिगरेट के फ्लेवर । उज्जैन धार्मिक नगरी है और यहां का कल्चर कुछ अलग है । लेकिन वर्तमान में जहां की युवा पीढ़ी कुछ अलग वे पर जा रही है । उज्जैन में एक कल्चर तेजी से पनप रहा है और वह यह है कि हर व्यावसायिक क्षेत्र में चाय कॉफी कैफे चल रहे हैं । और इन कैफो की आड़ में युवा और टीनएजर्स वर्ग को नशे के आगोश में समाय जा रहा है । नानाखेड़ा फ्रीगंज, मंगलनाथ,भैरवगढ आदि क्षेत्रों में कैफे की आड़ में युवाओं को एक महफूज जगह उपलब्ध करवा रहे हैं । कैफे संचालकों द्वारा युवाओं को हर प्रकार की व्यवस्थाएं उपलब्ध करवाई जा रही है  जिला एवं पुलिस प्रशासन का इस और बिलकुल भी ध्यान नहीं हैं ।

कैफे सेंटरों की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री..युवतियों भी नशे की शोकिन.. 

दरअसल चाय,सूटका और अन्य नाम से संचालित इन संस्थानों का काम दिखाने का कुछ और है और करने का कुछ और है । हम आपको बता दे कि इन कैफे सेंटरों की आड़ में नशीले पदार्थों की बिक्री क कारोबार संचालित किया जा रहा है । साथ ही इस्मोकिंग के शौकीन युवाओं के लिए बाजार में कई प्रकार की फ्लेवर सिगरेट की रेंज उपलब्ध है युवा इसकी चपेट में तेजी से आ रहे हैं । मैंगो, स्ट्रॉबेरी,बनाना, एप्पल, ऑरेंज और भी कई प्रकार की सिगरेट बाजार में उपलब्ध है जिनकी कीमत ₹5 से लेकर 250 रुपए तक है । सरकार ने सिगरेट एवं अन्य धूम्रपान के तमाम प्रोडक्ट पर बैन लगा रखा हैं । लेकिन इसका पालन नहीं हो पा रहा है हालत यह है कि अब स्मोकिंग की लत यूवतियों को भी लग चुकी है जो भारतीय संस्कृति के खिलाफ है ।

रिपोर्ट विकास त्रिवेदी