विवाह समारोह से फिर चोरी हुआ लिफाफो का बेग

(उज्जैन) विवाह समारोह में लिफाफे और आभूषणों का बेग चोरी करने वाली नाबालिगों की गैंग सक्रिय बनी हुई है। एक बार फिर इंदौररोड पर रिसोर्ट से लिफाफो का बेग चोरी हो गया। पिछले कुछ दिनों में ही तीन से चार वारदात हो चुकी है। लेकिन पुलिस के हाथ अब तक बेग उड़ाने वाले नाबालिग नहीं लग पाये है।
नानाखेड़ा थाना पुलिस ने बताया कि शाजापुर के मीरकला बाजार में रहने वाले त्रिभुवन पिता माखनलाल सोनी 65 के परिवार में विवाह सामरोह था। कार्यक्रम इंदौररोड मालगुडी डेज रिसोर्ट में रखा गया था। रात में त्रिभुवन सोनी उपहार के लिफाफों से भरा बेग हाथ में लेकर रिश्तेदारों से मिल रहे थे। इस दौरान उन्होने बेग समीप कुर्सी पर रखा। उसी दौरान अज्ञात व्यक्ति ने बेग उड़ा दिया। त्रिभुवन सोनी को बेग दिखाई नहीं दिया तो तलाश शुरू की गई। रिसोर्ट में लगे कैमरों को देखा गया और मामले की शिकायत थाने आकर दर्ज कराई गई। बेग में 70 से अधिक लिफाफे रखे होना सामने आये है। बेग नाबालिग ले जाते हुए दिखाई दिया है। कुछ दिन पहले भी इंदौररोड पर कान्हा वाटिका में सेवानिवृत्त शिक्षक ने अपने पुत्र का विवाह सामारोह आयोजित किया था। जहां से एक नाबालिग नजर बचाकर आभूषणों के साथ 90 हजार रूपयों से भरा बेग लेकर भाग निकला था। उसके 2 दिन बाद पुलिस सामुदायिक भवन में आयोजित सामरोह से बेग चोरी होना सामने आया था। सभी वारदात के बाद पुलिस को फुटेज मिले, लेकिन अब तक सक्रिय नाबालिगों की गैंग का पता नहीं चल पाया है।