उज्जैन के राम कार सेवकों का जत्था अयोध्या पहुँचा, आज प्रातः काल रामलला के दर्शन करेंगे

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। उज्जैन के राम कार सेवकों का जत्था आस्था एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन से सोमवार शाम अयोध्या पहुँचा, आज प्रातः काल रामलला के दर्शन करेंगे। मालवा उज्जैन महानगर के अंतर्गत 32 कार सेवकों का जत्था विगत रात्रि को 11:30 बजे उज्जैन रेलवे स्टेशन से अयोध्या के लिए रेल विभाग द्वारा प्रारंभिक की गई आस्था स्पेशल ट्रेन से विपिन आर्य एवं नरेंद्र सांखला के नेतृत्व में प्रस्थान किया था। उक्त राम कार सेवकों के जत्थे में डॉ घनश्याम शर्मा, दिलीप शर्मा,कमलकांत राजोरिया, रविकांत शर्मा, अनिल सिसोदिया, श्याम मेहरवाल, प्रमोद गुंजाल, चरणसिंह गील, विजय अग्रवाल, नंदकिशोर  बैरागी,  बद्रीलाल उज्जैनी, गोपीलाल तिलवे, भूपेंद्र सकलेचा, राजेन्द्र सिंह चौहान ,बुद्धि प्रकाश सोनी, प्रदीप वेद, किशोर  खंडेलवाल, श्रीमती किरण खंडेलवाल, हेमंत गुप्ता, अशोक कोटवानी, दीपचंद जाटव, राधेश्याम त्रिपाठी, नंदकिशोर काला, अशोक मंडलोई, ओम  वर्मा,  श्रीमती सावित्री सांखला, देवकरण शर्मा,  सुरेंद्र चतुर्वेदी, श्रीपाद जोशी, आदि शामिल है। उक्त आस्था स्पेशल ट्रेन में  1300 से अधिक राम कार सेवक इंदौर, रतलाम, उज्जैन, नागदा एवं शाजापुर जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के कार सेवक एवं राम भक्त अयोध्या भगवान श्री राम जी के दर्शन करने हेतु पहुंचे हैं। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर उतरने के पश्चात यूट्यूब क्षेत्र क्रमांक 4 श्री वामनदेव महाराज सेक्टर में ठहरने की व्यवस्था हुई, स्नान ध्यान के पश्चात भंडारे में प्रसादी प्राप्त की तत्पश्चात सभी राम भक्त कार सेवक अयोध्या नगरी को देखने के लिए अपने-अपने स्तर पर प्रस्थान किया बाद में रात्रि विश्राम पंडाल में किया

You may have missed