उज्जैन-धार के गिरोह ने चुराई थी 18 बोरी सोयाबीन -पांच बदमाश पुलिस की रिमांड पर, 2 की तलाश

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। इंदौररोड निनौरा से 2 माह पहले गोडाउन से 50-50 किलो की 18 बोरी सोयाबीन चोरी करने वाला गिरोह पुलिस की गिरफ्त में आ गया है। गिरोह में उज्जैन-धार के बदमाश शामिल है। जिनसे घट्टिया और माकडोन के वेयर हाऊस में हुई अनाज चोरी का राज भी खुला है। बदमाशों को रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा रही है। गिरोह में शामिल 2 फरार है।
इंदौर के सूर्यदेव नगर में रहने वाले राजेश उपाध्याय के निनौरा स्थित गोडाउन से 21-22 नवंबर 2023 को अज्ञात बदमाशों ने 36 हजार कीमत की सोयाबीन चोरी कर ली थी। नानाखेड़ा पुलिस शिकायती आवेदन पर मामले की जांच में लगी थी। 2 फरवरी को वारदात करने वालों का सुराग मिलते ही मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज कर लिया था। रविवार को पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि सोयाबीन चोरी की वारदात को उज्जैन-धार के रहने वाले बदमाशों ने अंजाम दिया था। जो टाटा 409 वाहन से जिले के वेयर हाऊस और गोडाउन पर पहुंचकर गेहूं-सोयाबीन चोरी कर रहे थे। निनौरा में हुई वारदात के मामले में नागझिरी क्षेत्र के रहने वाले चचंल चावड़ा, निनौरा के विजय मालवीय, अनिल मालवीय, बागाली कालोनी के राम किशन उर्फ बंगाली और शेखर निवासी धार हालमुकाम पंवासा को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में पांच बदमाशों ने अपने गिरोह में शामिल हरदा और नसुरलागंज के रहने वाले 2 साथियों के साथ मिलकर वारदात करना कबूल किया है। गिरोह ने माकडोन और घट्टिया वेयर हाऊस में भी वारदात की थी। बदमाशों की निशानदेही पर टाटा 409 लोडिंग वाहन, एक पल्सर बाइक के साथ घट्टिया-माकडोन थाना क्षेत्र से चेारी की गई गेहूं की 50-50 बोरी और निनौरा से चुराई 5 क्विंटल सोयाबन बरामद की गई है। टीआई कमल निगवाल ने बताया कि बदमाशों को गिरफ्तार करने में प्रधान आरक्षक पियुष मिश्रा, अनिल आर्य, प्रवीण चौहान, सायबर सेल प्रधान आरक्षक प्रेम, आरक्षक पुष्पराज, मुकेश मालवीय, राहुल सोलंकी की भूमिका रही है। फरार दो बदमाशों की तलाश में एक टीम हरदा भेजी जाएगी। वारदात में प्रयुक्त लोडिंग वाहन अनिल मालवीय का होना सामने आया