गिरफ्त में आरोपी 2-खुलासा करने वाली टीम स्लग-प्रेम में कांटा बनने पर पत्नी ने करवाई थी हत्या चलते ट्रक में घोंपे थे चाकू, सड़क पर रख चढ़ाया था पहिया -प्रेमी ने भाई और क्लीनर के साथ दिया अंजाम, पूर्व मकान मालिक पर लगाये आरोप

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। नागदा-जावरा मार्ग पर मिली युवक की लाश का मामला दुर्घटना माना जा रहा था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या का खुलासा होना सामने आया। जांच में मृतक की पत्नी और उसके प्रेमी को हिरासत में लिया गया। प्रेमी ने चलते ट्रक में चाकू घोंपकर हत्या करने के बाद शव सड़क पर रख पहिया चढ़ाना कबूल कर लिया। 2 फरवरी की रात बिरलाग्राम पुलिस ने नागदा-जावरा हाइवे मार्ग पर एक युवक की सड़क दुर्घटना में मौत होने की खबर मिलने पर शव को बरामद किया। मृतक के पास क्षतिग्रस्त मोबाइल मिला। जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त अकबर पिता शब्बीर मंसूरी 35 वर्ष निवासी ग्राम बछौडा के रूप में हुई। 3 फरवरी को पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें सामने आया कि मृतक के पेट और सीने में चाकू घोंपे गये है। जिसके बाद दुर्घटना का रूप दिया गया है। अकबर की मौत को दुर्घटना मान रही पुलिस तत्काल अलर्ट हो गई। परिजनों से पूछताछ शुरू की गई। जिसमें मृतक के भाई रफीक ने महिदपुररोड नई आबादी में रहने वाले मुश्ताक पिता पीर मोहम्मद 42 वर्ष पर हत्या की शंका जताई। पुलिस ने मुश्ताक की कॉल डिटेल खंगालना शुरू किया। इस दौरान सामने आया कि घटनाक्रम सामने आने से लेकर मृतक के पोस्टमार्टम तक उसकी बात मृतक की पत्नी से कई बार मोबाइल पर हुई है। ग्रामीण एएसपी नितेश भार्गव के निर्देशन में एसडीओपी पुष्पा प्रजापति, बिरलाग्राम थाना प्रभारी एसआई लालसिंह डोडिया की टीम बनाई गई और मुश्ताक की तलाश कर उसे हिरासत में लिया गया। पूछताछ में उसने कबूल किया कि ट्रक ड्रायवरी करता है, मृतक की पत्नी से प्रेम प्रसंग है। अकबर बीच में कांटा बना हुआ था। उसकी पत्नी ने रास्ते से हटाने के लिये कहा था। जिसके बाद साजिश रचकर क्लीनर जितेन्द्र पिता बनेसिंह राजपूत 26 वर्ष ग्राम बछौड़ा नागदा और कजिन भाई शाहरूख पिता अजीज 28 वर्ष निवासी महदिपुररोड के साथ मिलकर हत्या को अंजाम दिया। 20 घंटे में घटनाक्रम स्पष्ट होने पर रविवार शाम एएसपी नितेश भार्गव ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक की षडयंत्रकारी पत्नी के साथ प्रेमी और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में धारा 302, 120 बी, 201, 34 का प्रकरण दर्ज करने के साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू, ट्रक और बाइक बरामद की गई है। मृतक के 2 बच्चे है और वह नागदा में हुसैन की आरा मशीन पर काम करता था। चाकू मारने के बाद तकिये से दबाया था मुंहमुश्ताक द्वारा हत्या करने के बाद पुलिस ने मृतक की पत्नी के साथ घटना में शामिल रहे जितेन्द्र और शाहरूख का गिरफ्तार किया। चारों ने बताया कि अकबर रिश्ता तय करने का काम करता था। पत्नी नफीजा ने शाहरूख से लड़की दिखाने के बहाने साथ लेकर जाने की साजिश रची। घटना वाले दिन शाहरूख घर आया और रिश्ता तय करने की बात कहकर बाइक से मुश्ताक के ट्रक तक ले गया। जहां से शाहरूख, जितेन्द्र और मुश्ताक उससे ट्रक में बैठाया और बात करने लगे। उसी दौरान मुश्ताक ने ट्रक स्टार्ट कर लिया। उसके बाद अकबर का मुंह तकिये से दबा दिया और सीने-पेट में चाकू घोंप दिये। उसके बाद चार किलोमीटर दूर नागदा-जावरा हाइवे पर पहुंचे रास्ता सूनसान होने पर अकबर को सड़क पर लेटाया और पिछला पहिया चढ़ाकर भाग निकले। जिससे मामला दुर्घटना का प्रतीत हो। पूर्व मकान मालिक पर लगाया था आरोप अकबर का शव मिलने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हत्या होना सामने आने पर पत्नी नफीजा ने बताया था कि पहले चेतनपुरा में रईस मेवाती यहां किराये से रहते थे। उससे पति का लेनदेन था। 2 दिन पहले रईस ने आकर मारपीट की थी और रूपये देने को कहा था। वह तीन दिनों से घर आ रहा था। आसपास के लोगों ने भी कहा था कि इसे यहां आने मत दिया करो, गालियां देता है, अच्छा नहीं लगा है। पत्नी ने हत्या की आशंका रईस पर जताई थी।