सूने मकान से बदमाशों ने आभूषणों के साथ चुराई बाइक -हाटकेश्वर डिजायर में 4 मकानों के टूटे ताले, कैमरे में दिखे 3 चोर

दैनिक अवंतिका उज्जैन उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर शनिवार-रविवार रात बदमाशों ने चार मकानों के ताले तोड़ दिया। तीन मकानों में वारदात को अंजाम दिया गया है। एक मकान से आभूषणों के साथ बाइक भी चोरी की गई है। पुलिस को जांच में तीन बदमाशों के फुटेज मिले है। जिनकी पहचान के प्रयास किये जा रहे है। नीलगंगा थाना क्षेत्र की हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में रहने वाले राजू पिता लक्ष्मीनारायण लोधी के पुत्र का कुछ दिन बाद विवाह होना है। वह शनिवार को परिवार के साथ पत्रिका बांटने के लिये इंदौर और देवास में रहने वाले रिश्तेदारों के यहां गया था। रविवार सुबह पड़ोसी ने कॉल कर मकान का ताला टूटा होना बताया। राजू लोधी देवास से लौटकर आया। घर का सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे आभूषण सोने का मंगलसूत्र, अंगूठी, कान के टॉप्स, चांदी की पायजेब, एलसीडी और हजारों की नगदी के साथ बाइक क्रमांक एमपी 13 ईटी 9234 गायब थी। चोरी की सूचना मिलने पर पुलिस जांच के लिये पहुंची। कालोनी के लोग भी एकत्रित हो गये और अपने आसपास सूने मकानों को देखा। बदमाशों ने कालोनी में रहने वाली प्रार्थना पचौरिया के साथ अभिषेक विश्वकर्मा और एक अन्य मकान में भी वारदात को अंजाम दिया था। दोनों परिवार भी दोपहर में लौट आये थे। प्रार्थना पचौरिया ने बताया कि उनके घर से एलसीडी और आभूषण चोरी हुए है। अभिषेक के यहां से भी आभूषण और कीमती सामान चोरी होना सामने आया। चौथा मकान खाली था, यहां परिवार रहने नहीं आया है। जिसके चलते बदमाशों को वहां से कुछ नहीं मिल पाया। एसआई रविन्द्र कटारे ने बताया कि मामले में राजू लोधी की शिकायत पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया गया है। कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये है। जिसमें 3 बदमाश दिखाई दे रहे है। लेकिन चेहरे स्पष्ट नहीं हो पाये है। कालोनी के बाहर इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर लगे कैमरों को देखा जा रहा है।