परीक्षा के डिप्रेशन में छात्र ने खाया जहरीला पदार्थ

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। कक्षा 10 वीं की परीक्षा 5 फरवरी से शुरू होने जा रही है। उससे
पहले डिप्रेशन में आये छात्र की जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का मामला
सामने आया है। पुलिस ने गुरूवार को मर्ग कायम कर जांच में लिया है।
अवंतिपुरा में रहने वाले गोपाल यादव का 15 वर्षीय पुत्र निलेश कक्षा 10
का अध्ययन संंत लीला कांवेंट स्कूल से कर रहा था। गोपाल यादव धवंतरी
कॉलेज में काम करते है। बुधवार रात उन्होने पुत्र की हालत बिगड़ती देखी तो
बुधवारिया स्थित निजी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां सामने आया कि निलेश ने
जहरीला पदार्थ खाया है। हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने दूसरे अस्पताल ले
जाने की बात कहीं। परिजन रात में उसे नानाखेड़ा स्थित निजी अस्पताल लेकर
पहुंचे। जहां उपचार के दौरान गुरूवार दोपहर निलेश की मौत हो गई।
जीवाजीगंज थाना एसआई अनिल बैरागी ने बताया कि रात में छात्र द्वारा
जहरीला पदार्थ खाने की सूचना मिली थी, गुरूवार दोपहर निधन की खबर सामने
आई। मामले में मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। जांच के बाद वजह
स्पष्ट हो पाएगी। बताया जा रहा है कि 5 फरवरी से शुरू होने वाली परीक्षा
को लेकर वह काफी डिप्रेशन में आ गया था। पहला प्रश्न पत्र हिंदी का है।